रुद्रपुर। काशीपुर रास्ट्रीय राजमार्ग पर इंदिरा चैक से गाबा चैक तक एनएचएआई की टीम के साथ प्रशासन और पुलिस प्रशासन में अतिक्रमण के लाभ अभियान चलाया। टीम की कार्रवाई को देख वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। अतिक्रमण की कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न होने पर पुलिस को वहां से लोगों को खदेड़ना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने माइक से अलाउंसमेन्ट भी किया। वहीं अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया।
इस मौके पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि पूर्व में एनएचआई ने दो बार राष्ट्रीय राजमार्ग का एलाइनमेंट किया है। अब सड़क के बीच से 20-20 मीटर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसे समानता के आधार पर हटाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता के साथ अतिक्रमण नहीं हटाया तो वह प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि 20 मीटर की जद में अगर मंदिर आए या मस्जिद समानता के आधार पर तोड़ा जाए। इस अवसर पर दींप के पीढ़ी योगेंद्र शर्मा, एडीएम उत्तम सिंह चैहान, एसपी सिटी देवेंद्र पींचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, एसडीएम मुक्ता मिश्रा, ओसी कलक्ट्रेट नरेश चंद्र दुर्गापाल समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।